ED की शिकायत एसपी से, मेयर ने बताया सूर्यकांत को अडानी का एजेंट

ED की शिकायत एसपी से, मेयर ने बताया सूर्यकांत को अडानी का एजेंट

प्रदेश में 2 विधायकों समेत कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी की छापेमारी के बीच प्रदेश भर में चल रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के क्रम में कांग्रेसियों ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में एसपी के नाम पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार कांग्रेस के अधिवेशन को बाधित करने व कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए ईडी की रेड की गई है। महापौर एजाज ढेबर ने स्वयं के दस्तखत से की गई शिकायत की प्रतिलिपि डीजीपी व ईडी के संचालक को भी भेजी है।

शिकायत में बताया गया है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है व जिन लोगों को गवाही बनाया गया है उन्होंने मीडिया के समक्ष प्रस्तुत होकर यह बात कही है कि जीपी-3 कोयला खदान रायगढ़ में परिवहन का कार्य जो जय अंबे रोड लायंस जिसमें सूर्यकांत तिवारी और जोगिंदर सिंह पार्टनर है, करती थी। जिसमें अडानी समूह 70 रुपये प्रति टन के हिसाब से परिवहन में नगद लेती थी तथा अडानी समूह का कार्य छत्तीसगढ़ में सूर्यकांत तिवारी देखता था। सूर्यकांत तिवारी अडानी समूह का कार्य छत्तीसगढ़ में 2010 से देख रहा था । इस बात की जानकारी होने के बावजूद भी अडानी समूह पर ईडी ने कोई कार्यवाही नहीं की है। तथा उक्त तथ्य को छुपाकर झूठे व मनगढ़ंत साक्ष्य का निर्माण कर कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों को परेशान कर रही है। ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बाधा उत्पन्न करने का कार्य कर रही है। भाजपा के निर्देश पर ईडी छत्तीसगढ़ में संविधान के विरुद्ध काम कर रही है, जिससे होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा मिल सके।

Chhattisgarh