आदिपुरुष फ़िल्म ने रिलीज़ के दो दिन के अंदर दुनिया भर में 240 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. तीसरे दिन का आंकड़ा अभी आया नहीं हैं. लेकिन अगर बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म के पहले दो दिनों का ट्रेंड बरक़रार रहा तो फ़िल्म आसानी से तीन दिनों में तीन सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
पहले दो दिनों की कमाई को देखा जाए तो ये बॉलीवुड के लिए एक नया रिकॉर्ड है. बॉक्स ऑफ़िस पर बॉलीवुड की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म ‘पठान’ ने पहले दो दिनों में 127 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अगर इस आंकड़े को देखा जाए तो आदिपुरुष काफ़ी आगे नज़र आती है.
फ़िल्म समीक्षकों और दर्शकों की आलोचना और डायलॉग की भाषा को लेकर हुए विवाद के बावजूद लोग बड़ी तादाद में सिनेमाघरों की तरफ़ जा रहे हैं.
बढ़ते विवाद के बीच रविवार को फ़िल्म के निर्माताओं ने विवादित डायलॉग को फ़िल्म से हटाने और उनकी जगह नए डायलॉग शामिल करने का वादा किया है.
विवादित डायलॉग का बचाव
लोगों की सबसे ज़्यादा आपत्ति लंका दहन से पहले हनुमान के किरदार के उस डायलॉग को लेकर है जिसमें वो कहते हैं, “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की.”
फ़िल्म के कुछ अन्य डायलॉग भी काफ़ी चर्चा में हैं.
एक दृष्य में रावण का एक राक्षस हनुमान से कहता है, “तेरी बुआ का बगीचा है कि हवा खाने चला आया…”
वहीं जब राणव को अंगद ललकारते हैं तो बोलते हैं, “रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी आज जान बचा ले वरना आज खड़ा है, कल लेटा हुआ मिलेगा..”
फ़िल्म में इस्तेमाल की गई इस तरह की भाषा को ‘अभद्र और अपमानजनक’ बताते हुए दर्शक अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.