जमीन अतिक्रमण की शिकायतों और भू माफिया पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे: सीएम विष्णुदेव साय

जमीन अतिक्रमण की शिकायतों और भू माफिया पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे: सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के कलेक्टरों और एसपी के सम्मेलन को संबोधित किया है. उन्होंने इस दौरान राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को और मजबूत करने की बात कही है. रायपुर में भूमि अतिक्रमण की शिकायतों पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम साय ने कहा कि आधिकारी जमीन से जुड़े प्रकरण में तेजी से कार्रवाई करें. इस दौरान सीएम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ कानून और व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की है.

भू माफिया पर तुरंत एक्शन लिया जाए: रायपुर में सरकारी और निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण की शिकायतें चिंता की बात है. यहां पुलिस और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से इस मुद्दे की निगरानी करने और तुरंत एक्शन लेने की हिदायत सीएम ने दी है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों और एसपी से राज्य भर में अपराध को नियंत्रित करने में मजबूत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक प्रभावी समन्वय स्थापित किया जाए. सीएम ने अपराध दर में गिरावट आने पर संतोष जाहिर किया है.

केंद्र सरकार ने भारतीय दंड संहिता में संशोधन किया है, जिसे अब भारतीय न्याय संहिता के रूप में जाना जाता है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों को दंड संहिता के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए. अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा किया जाना चाहिए और पीड़ितों को त्वरित गति से न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए. पुलिस को आम आदमी के प्रति दोस्ताना रवैया अपनाना चाहिए और पुलिस थानों में ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जिससे नागरिकों को सुविधा मिलने पर सहायता का आश्वासन मिले. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नए तरीके से सामाजिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है”: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

Chhattisgarh