बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत अभी स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
अपोलो में वरिष्ठ कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
इससे पहले पिछले बुधवार को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.
आडवाणी को क्या बीमारी है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
लालकृष्ण आडवाणी को 30 मार्च 2024 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें ये सम्मान दिया था.
आडवाणी 1998 से 2004 तक वाजपेयी सरकार में गृह मंत्री और 2002 से 2004 तक उप प्रधानमंत्री रहे. वह साल 2009 के आम चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे.