नागपुर में हिंसा के बाद पुलिस ने लगाया क़र्फ़्यू, कहा अफ़वाहों पर विश्वास न करें

नागपुर में हिंसा के बाद पुलिस ने लगाया क़र्फ़्यू, कहा अफ़वाहों पर विश्वास न करें

महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाक़े में सोमवार, 17 मार्च की रात दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना हुई. इसके बाद पुलिस ने नागपुर शहर के कुछ इलाक़ों में क़र्फ़्यू लगा दिया.

इनमें कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदारा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर शामिल है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया कि अगले आदेश तक यह क़र्फ़्यू जारी रहेगा.

इससे पहले, सोमवार रात नागपुर के पुलिस उपायुक्त अर्चित चंदक ने कहा था, “ये घटना कुछ गलत जानकारियों की वजह से हुई. अब स्थिति नियंत्रण में है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वो घरों से बाहर न निकलें और पत्थरबाज़ी न करें.”

पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि लोग किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की मदद करें.

वहीं, पथराव की घटना और पुलिस पर हुए हमले के सवाल पर नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने कहा था, “घटना करीब 8-8:30 बजे की है. दो वाहन जलाए गए. कौन-कौन और कितने लोग घायल हैं, ये आंकड़ा अभी हमारे पास आया नहीं है.”

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

National