भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता के ख़िलाफ़ स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराने के आरोप में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.
दरअसल बीजेपी अध्यक्ष कलिता ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुवाहाटी स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जिसको लेकर यह विवाद सामने आया है.
आरोपों में कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता ने झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग को रखने के बजाय हरे रंग को ऊपर कर झंडा फहराया.
नगांव सदर थाना के प्रभारी पार्थ प्रतिम सिंगकोन ने बीबीसी से कहा, “पुलिस को एक शिकायत मिली है लेकिन अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. अभी जांच चल रही है.”
शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता भाबेश कलिता को तिरंगा उल्टा होने की जानकारी थी. फिर भी उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराया.
हालांकि बाद में जब बीजेपी नेता को वहां मौजूद कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस ओर ध्यान दिलाया तो उन्होंने तुरंत इस ग़लती को ठीक करते हुए दोबारा सही तरीके से झंडे को फहराया. लेकिन कुछ देर बाद उल्टा झंडा फहराने की यह घटना सोशल मीडिया पर फैल गई.
कई लोगों ने लापरवाही के लिए बीजेपी नेता की आलोचना की है.
बीजेपी राष्ट्रीय ध्वज को लेकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाती आ रही है.
बीजेपी नेता कलिता ने कहा कि झंडा फहराने के लिए जो कार्यकर्ता प्रभारी थे, वे इस बात से अनभिज्ञ थे कि झंडा उल्टा लगाया गया था. इस वजह से यह हमारी जानकारी के बिना उल्टा हो गया.
भारतीय ध्वज संहिता, 2022 के अनुसार, उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को तीन साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है.