हज यात्रियों को लेकर भारत-सऊदी अरब के बीच समझौता

हज यात्रियों को लेकर भारत-सऊदी अरब के बीच समझौता

इस साल हज यात्रा पर भारत से 1 लाख 75 हजार 25 हज यात्री जाएंगे. पिछले साल भी इतने ही हज यात्री गए थे.

इस संबंध में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है.

महिला एवं बाल कल्याण एवं अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सऊदी अरब के हज एवं उमरा मामलों के मंत्री तौफ़ीक बिन फ़ौज़ान अल-रबिया ने जेद्दा में इस द्विपक्षीय हज एग्रीमेंट 2024 पर हस्ताक्षर किए.

1 लाख 75 हजार 25 में 1 लाख 40 हजार 20 सीटें भारत में हज कमेटी को आरक्षित की गई हैं, जबकि 35 हजार 5 सीटें हज ग्रुप ऑपरेटर्स के मार्फ़त जारी की जाएंगी.

भारत सरकार ने एक डिज़िटल इनिशिएटिव शुरू किया है जिससे भारतीय हज यात्रियों को सभी ज़रूरी सूचनाएं मिल सकेंगी. सऊदी अरब ने इस में पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है.

भारत सरकार ने महरम के बिना हज यात्रा करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने की भी पहलकदमी की है.

इस्लाम में महरम वो पुरुष होता है जो महिला का पति हो या ख़ून के रिश्ते में आता हो.

पिछले साल 4 हजार से ज़्यादा महिलाएं बिना महरम के हज करने गई थीं.

International