बिहार के भागलपुर जिले में निर्माणाधीन अगुआनी-सुल्तानगंज पुल का हिस्सा रविवार को टूट गया.
शाम छह बजे पुल का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. इस मामले में अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
डीडी न्यूज़ की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में पुल का एक हिस्सा गिरता दिख रहा है.
स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन पुल के गिरने की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस घटना के लिए दोषियों की पहचान करने के लिए भी कहा है.
भागलपुर के डीडीसी कुमार अनुराग ने कहा है इस हादसे के बाद पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी गई है.
सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा, “इस पुल के नवंबर-दिसंबर में उद्घाटन की उम्मीद थी. लेकिन जिस तरह से ये पुल गिरा वो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में जांच कर दोषियों की सजा दी जानी चाहिए.”