भारत की राजधानी दिल्ली में सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही हवा की सेहत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है.
गुरुवार को दिवाली वाले दिन सुबह के वक़्त दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक़, सबसे हवा की सबसे ख़राब स्थिति आनंद विहार इलाक़े में रही.
आनंद विहार में सुबह के समय एक्यूआई 419 दर्ज किया गया. यह हवा में प्रदूषण का ‘गंभीर’ स्तर माना जाता है.
आनंद विहार के अलावा दिल्ली के लगभग सभी इलाक़ों में हवा में प्रदूषण का स्तर 300 से 400 के बीच में ही रहा. जो कि ‘ख़राब’ से ‘बहुत ख़राब’ का स्तर है.
दिल्ली में वायु प्रदषण की वजह से सुबह के समय धुंध की समस्या भी देखने को मिल रही है.
इसके अलावा हवा में मौजूद धूल के कड़ों को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर लगातार एंटी स्मॉग वाहनों की सहायता से पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.
साथ ही दिवाली से पहले ही प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए 377 टीमें तैनात की गई हैं.