सूडान की राजधानी ख़ार्तूम में हवाई हमला, 5 बच्चों समेत 17 की मौत

सूडान की राजधानी ख़ार्तूम में हवाई हमला, 5 बच्चों समेत 17 की मौत

सूडान की राजधानी ख़ार्तूम में हुए एक हवाई हमले में 17 नागरिकों की मौत हो गई है जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं.

यरमौक ज़िले में हुए इस हमले में 25 घर नष्ट हो गए हैं.

एक दिन पहले सेना के एक शीर्ष जनरल ने अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के ख़िलाफ़ हमले तेज़ करने की धमकी दी थी.

जून की शुरुआत में, आरएसएफ ने यरमौक पर पूर्ण नियंत्रण का दावा किया था, जो राजधानी का एक क्षेत्र है जहां हथियार बनाने की फैक्ट्रियां हैं.

देश के अंदर पिछले दो महीने से सेना और आरएसएफ के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है. इस लड़ाई में 1 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 20 लाख से ज़्यादा लोग सूडान के अंदर विस्थापित हुए हैं और करीब पांच लाख से ज़्यादा लोगों ने देश छोड़कर पड़ोसी देशों में पनाह ली है.

आरएसएफ के अनुसार, हालिया हमले में मायो, यरमौक और मंडेला क्षेत्रों में नागरिकों को निशाना बनाया गया. सेना ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

International