10 अगस्त के आसपास अजित पवार बन सकते हैं मुख्यमंत्री _पृथ्वीराज चव्हाण

उन्होंने दावा कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को दावा किया कि 10 अगस्त के करीब एनसीपी नेता अजित पवार मुख्यमंत्री बन सकते हैं.4विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने पर फ़ैसला आएगा.

चव्हाण ने एएनआई से कहा, ” मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर सकता. मैंने एनसीपी में टूट के तत्काल बाद इस पर बात की थी. एकनाथ शिंदे (शिवसेना शिंदे) के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के दल-बदल विरोधी फ़ैसला लंबित है. यह फ़ैसला 10 अगस्त के आसपास आएगा. शिंदे समूह का अयोग्य होने से बचने का कोई रास्ता नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री का पद खाली हो जाएगा. मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पीएम से मिले और यह कुछ विदाई जैसा संकेत है.”

हालांकि, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी इस पर बयान आया है.

उन्होंने कहा, ” आज कल कई वरिष्ठ नेता अटकलबाजी करते दिखाई पड़ते हैं. वे कितनी भी अटकलें लगाएं लेकिन फिर भी जिस समय हमने महायुती तैयार की. उस समय तीनों पार्टियों के नेताओं के मन में ये स्पष्ट है-बीजेपी में मेरे मन में स्पष्ट है, एनसीपी में अजित दादा को स्पष्ट है। और शिवसेना के नेता स्वयं मुख्यमंत्री हैं. इसलिए सभी के मन में स्पष्ट है कि शिंदे मुख्यमंत्री हैं और वही मुख्यमंत्री रहेंगे।

Uncategorized