संभल में जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के आने पर रोक लगा दी है.
इस प्रतिबंध के बाद अब राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है, जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक और बयान सामने आया है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट किया था और बीजेपी पर निशाना साधा था. अब उन्होंने मीडिया को बयान दिया है.
अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि संभल जाना चाहता था. हम शांति के पक्ष में हैं. वहां शांति हो और लोगों को न्याय मिले. न्याय मिलना ज़रूरी है.”
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “समय-समय पर प्रशासन जो बातें कह रहा है वह सरकार के इशारे पर कही जा रही हैं. ये प्रतिबंध और इतनी तैयारी अगर पहले होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. ”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “संभल में जब पहले सर्वे हुआ था किसी को आपत्ति नहीं हुई थी. सभी ने मिलकर सर्वे कराया. आख़िरकार प्रशासन ने दोबारा सर्वे क्यों कराया और उसमें बीजेपी के कार्यकर्ता क्यों गए?”
शनिवार को संभल के ज़िला अधिकारी ने एक नोटिस जारी करके 10 दिसंबर तक ज़िले में बाहरी व्यक्तियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.