अखिलेश यादव का एनडीए की बैठक पर तंज- 38 में दो और जोड़ लेते तो…

समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को हुई एनडीए की बैठक पर तंज कसा है.

दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में 38 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था.

इस बैठक के बाद इन दलों ने पीएम मोदी की अगुवाई में 2024 का चुनाव लड़ने की बात कही.

अब अखिलेश यादव ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ”वो दो और जोड़ लेते तो 38+2 = 40 पूरे हो जाते. सबने वो पुरानी कहानी तो सुनी होगी?”

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता जीतेंद्र वर्मा ने इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ”38 + 2= 40 चोर.”

अखिलेश यादव के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए बहुत सारे लोग इसे ‘अली बाबा चालीस चोर’ वाली कहावत से जोड़कर देख रहे हैं.

विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्ष के गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया था.

इस बैठक में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव भी बेंगलुरु पहुंचे थे.

अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा था, ”देश की दो तिहाई जनता बीजेपी के खिलाफ हैं तो इस बार बीजेपी का सफाया करने के लिए सब एक हैं.”

सपा प्रमुख बोले थे- देश और लोगों को बचाना ज़रूरी है.

Uncategorized