रायपुर। रमन सिंह के पूर्व प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू आय से अधिक संपत्ति केस की पड़ताल कर रही है। दोनों के खिलाफ धारा 13 (1)(बी), और 13(2) पीसी एक्ट तथा धारा 120-बी आईपीसी के तहत केस दर्ज है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ जांच चल रही है। हालांकि दोनों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिल गई है।
कोर्ट से राहत मिलने के बाद अमन सिंह, अपनी पत्नी यास्मीन सिंह, और अधिवक्ताओं के साथ ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे। जहां दोनों आरोपियों की हाजरी भी ली गई। हर माह 4 तारीख को उन्हें ईओडब्ल्यू थाने में उपस्थित रहना होगा। सूत्र बताते हैं कि आरोपियों ने अपना-अपना पासपोर्ट जांच अधिकारी के समक्ष सरेंडर किया गया। बिना अनुमति के उन्हें विदेश नहीं जाने की समझाईश दी गई।