
नारी फ़ैशन एवम लाइफ स्टाइल लेकर आए है एक बार फिर से अपने शानदार समर कलेक्शन के साथ |
श्रुति जैन द्वारा आयोजित दो दिवसीय 12 एवम 13 अप्रैल को भव्य एक्सिबिशन का आयोजन पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में किया जा रहा है ।
एक्सिबिशन में सजावट के सामान , होम मेड आइटम्स , गिफ्ट हमपर्स, कुर्तियां, साड़ियां, कोलकाता स्पेशल साड़ियां, डीजाईनर कुर्ती, इंडो वेस्टर्न, ज्वेलरी, फुट वियर , कॉस्मेटिक्स, होम मेड फ़ूड आइटम्स, दिए, बंदनवार, भगवान के पोशाक, और भी बहुत कुछ सिर्फ आपके लिए खास , एक से बढ़ कर एक स्टॉल्स, शानदार कलेक्शन , तो एक बार कलर्स मॉल जरूर आएं।
विशेष आकर्षण :- 2000 तक के खरीदी पर चांदी का सिक्का लकी ड्रा के माध्यम से दिया जाएगा एवम साथ ही 500 Rs तक कि खरीदी पर मात्र 50Rs में मेहंदी लगाई जाएगी ।