उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच ऋषिकेष के गंगानगर इलाके में कुछ घरों के फ़र्श से पानी बाहर रिसने लगा. इसने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ को इस इलाके के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया, “ये इलाका गंगा नदी के तट के नजदीक बसा हुआ है और ड्रेनेज सिस्टम की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से यहां बरसात के मौसम में पानी जमा होने की दिक्कतें होती हैं. लेकिन इस बार लगातार बारिश ने इसे और भी बदतर बना दिया और अब लोगों के फ़र्श से पानी निकल रहा है.”
वहीं एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने अनूप मित्तल ने बताया कि भूमिगत जल का स्तर अचानक बढ़ने से ये समस्या आई है.
उन्होंने कहा कि ये गंगानगर इलाके में सिवर सिस्टम के ठीक ढंग से नहीं काम करने की वजह से हुआ है.
ऋषिकेश नगर निगम आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि इलाके में तत्काल पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा है.
राज्य शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इलाके का दौरा किया है.