रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद शाह ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की स्थिति पर समीक्षा की। गृह मंत्री ने क्षेत्रीय सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाने और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम सबकी जिम्मेदारी है कि जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ हम देश को नारकोटिक्स मुक्त, नशामुक्त बनाएं और प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करें। आज यहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल कार्यालय का उद्घायन हुआ। मुझे विश्वास है कि यह जोनल कार्यालय नारकोटिक्स नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमने देश में हर राज्य में एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यालय की स्थापना से छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी की समस्या को प्रभावी तरीके से निपटा जा सकेगा और स्थानीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जहां उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी और इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।
मादक पदार्थों के नियंत्रण की दिशा में कदम
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इस नए कार्यालय का उद्देश्य छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी निगरानी और नियंत्रण स्थापित करना है। इस कार्यालय की स्थापना से क्षेत्रीय स्तर पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी, जिससे मादक पदार्थों की तस्करी और इसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकेगा।