छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे अमित शाह, नक्सल विरोधी अभियानों पर करेंगे चर्चा,आज दोपहर बस्तर पंडुम में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे अमित शाह, नक्सल विरोधी अभियानों पर करेंगे चर्चा,आज दोपहर बस्तर पंडुम में होंगे शामिल

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए. शुक्रवार रात 9.30 बजे वह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और नेता भी उनके स्वागत में मौजूद रहे. क्रेंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट कर अपने रायपुर पहुंचने की जानकारी दी है.

बस्तर पंडुम में अमित शाह होंगे शामिल: केंद्रीय गृह मंत्री दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे. अपने कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री आज शनिवार को दोपहर 12.10 बजे दंतेवाड़ा शहर पहुंचेंगे, जहां वे मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे.

Uncategorized