आज छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, रमन सिंह समेत 4 प्रत्‍याशियों का कराएंगे नामांकन

आज छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, रमन सिंह समेत 4 प्रत्‍याशियों का कराएंगे नामांकन

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीति पार्टीयों के बड़े नेताओं के दौरों का सिलसिला लगातार जारी है।

इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी करली हैं।

रमन सिंह का नामांकन करेंगे दाखिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वह 12.20 बजे हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे।

जहां वह पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत 4 प्रत्‍याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक विशाल रैली को संबोधित भी करेंगे।

सभा को संबोधित करने के बाद वह 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वह 2 बजे रायपुर से कोलकाता जाएंगे।

7 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दे कि छत्‍तीसगढ़ में 2 चरण में मतदान होगा, जिसके पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा।

पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा, जबकि दूसरी चरण में शेष 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

हालांकि राजनांदगांव विधानसभा में पहले चरण यानी 7 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

वहीं पितृ पक्ष के चलते किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी ने पहले दिन नामांकन दाखिल नहीं कराया और सभी नवरात्रि का इंतजार कर रहे है।

इधर, बीजेपी के 4 प्रत्याशी 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे और इसे भव्य बनाने के लिए हजारों की भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है।

Chhattisgarh