बीते 18 मार्च से फरार चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
कौन हैं अमृतपाल सिंह?
अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख हैं. वह सिखों के लिए एक स्वायत्त राज्य (खालिस्तान) को अपना लक्ष्य बताते हैं.
कई साल दुबई में रहने के बाद वह पिछले साल अगस्त में पंजाब लौटे और अमृत संचार और नशा मुक्त आंदोलन के नाम पर युवाओं को अपने साथ जोड़ना शुरू किया.
लेकिन वे अपने विवादित भाषणों, दरगाहों में बेंच जलाने और अजनाला थाने के सामने हिंसा के कारण विवादों में रहे.
पंजाब में उनके समर्थकों की बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारी हो रही है.
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा है कि उनके बेटे की जान को ख़तरा है.