यंग सिंगर और बिजनेस वुमन अनन्या बिड़ला ने रायपुर में परफॉर्म किया। जलवायु परिवर्तन में युवाओं की भूमिका नाम के इस कार्यक्रम में पर्यावरण के बदलावों पर बात की गई और संगीत के जरिए एक एंटरटेनिंग माहौल भी तैयार किया गया। अनन्या के बैंड ने यहां बॉलीवुड गानों और कुछ इंग्लिश साॅन्ग परफॉर्म किए। अनन्या ने यहां फेमस सॉन्ग डूबे-डूबे गाया।
अनन्या देश के मशहूर कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। जोकि 11 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। देश और दुनिया में म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिए सामाजिक मुद्दों पर जागरुकता फैलाने का काम करती हैं। रायपुर के डीडी ऑडिटोरियम में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने अनन्या को राजकीय गमछे पहनाकर उनका स्वागत किया।
10 हजार पौधे लगाउंगी
अनन्या की परफॉर्मेंस से पहले एक पैनल डिस्कशन भी हुआ। अनन्या ने यहां अपनी बात रखते हुए कहा कि आज का युवा समझदार है, वो अपनी जीवन पद्धति के साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर सकता है। अनन्या बिड़ला ने इस दौरान साल 2023 में 10 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया, इसकी शुरुआत उन्होंने रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम परिसर से कर दीं। यहां उन्होंने पौधा लगाया।