आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली ज़िले में एसईज़ेड इलाके में एस्सेन्टिया एडवांस्ड साइंस प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को रिएक्टर में विस्फ़ोट की वजह से इमारत का एक हिस्सा ढह गया.
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अपने शोक संदेश में बताया है कि इस धमाके में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है.
इससे पहले अनाकापल्ली की ज़िला कलेक्टर विजया कृष्णन ने बीबीसी तेलुगू से बातचीत में 15 लोगों के मरने की पुष्टि की थी.
इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. हादसा जितना बड़ा है, उसे देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई गई है.
ये मामला अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) की एक फार्मा कंपनी का है. दोपहर में ख़ाने के समय एक ज़ोरदार धमाका हुआ और चारों ओर घना धुआं फैल गया.
कई कर्मचारी मलबे में दब गए हैं. हादसे के वक्त फ़ैक्ट्री में 300 से अधिक लोग मौजूद थे.
घायलों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये विस्फ़ोट रिएक्टर में हुआ, जिससे इमारत की एक मंज़िल ढह गई. इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अनाकापल्ली ज़िले की कलेक्टर से फ़ोन पर बात की. सीएम ने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश भी दिया.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो घायलों को निकालने के लिए एयर एंबुलेंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सीएम ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव को अच्युतापुरम जाने का आदेश दिया है. सीएम खुद भी आज गुरुवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचेंगे.