विपक्षी एकता पर अनुराग ठाकुर का तंज़ – ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है

विपक्षी एकता पर अनुराग ठाकुर का तंज़ – ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों के प्रयासों का मज़ाक उड़ाते हुए उनके गठबंधन को “भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का ठगबंधन” बताया

उन्होंने कहा, “लोग जानते हैं कि इन दलों की कोई सामान्य नीति या विचारधारा नहीं है और चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करते हैं.”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शिमला में उन्होंने मीडिया से कहा कि इस तरह के प्रयोग 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में विफल रहे थे.

उनकी टिप्पणी उस दिन आई है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ एक बैठक की और बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने का फैसला किया.

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियां चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करती हैं, वो वादों को पूरा नहीं करतीं और भ्रेष्टाचार में लिप्त रहती हैं. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा वही किया है जो उसने कहा है.”

खड़गे के घर पर नीतीश

इससे पहले आज सुबह दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद दावा किया कि विपक्षी एकता को लेकर ‘अंतिम तौर’ पर बात हो गई है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक में उन्हीं तीन दलों के नेता नज़र आए जो साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार ने दावा किया कि वो जिस कोशिश में जुट रहे हैं, वहां कई दल साथ होंगे.

नीतीश कुमार ने कहा, “जिस दिन बैठेंगे एक साथ उस दिन जानिएगा, बहुत ज़्यादा लोग इकट्ठा होंगे.”

National