रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का दक्षिण मोह दिखाई दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं जब तक जीवित हूं दक्षिण विधानसभा से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता। इस विधानसभा सीट पर आगे कौन विधायक बनेगा इसे लेकर भी बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया। बता दें कि दक्षिण विधानसभा की सीट खाली है और आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार सम्मेलन आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में हुए सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा के प्रति अपना प्रेम दिखाया। बृजमोहन अग्रवाल लंबे समय से इस सीट से विधायक रहे हैं।
आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
जनता के लिए काम करने के लिए करूंगा मजबूर
अब अगला विधायक कौन होगा इसे लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो भी दक्षिण विधानसभा का विधायक बनेगा, जनता के लिए काम करेगा और अगर नहीं करेगा तो मैं उसे मजबूर करूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि हमें आने वाले दिनों में दक्षिण विधानसभा में और नगरीय निकाय चुनाव में कमल का फल
36 साल का साथ यादकर भावुक हुए
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- आपने 36 साल तक मेरा साथ दिया है। यहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने जिनको एक बार अपना लिया उनका जीवनभर साथ देते हैं। ऐसे भी मतदाता है जिनके पिता ने मुझे वोट दिया अब बेटे और बेटों के बेटे वोट दे रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को राजधानी में लागू करवाना मेरी प्राथमिकता होगी और आने वाले समय में रायपुर को महानगर बनाया जायेगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही नगरीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करें और रायपुर के सभी 70 पार्षद समेत महापौर पद पर कमल का फूल खिलाए।
जिन लोगों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया उनको भी समझ में आ जाना चाहिए कि, मोहल्ले का विकास तभी संभव हैं जब वहां पार्षद भी भाजपा का हो। जिसके लिए उनको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।