पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की. यह मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला गया.
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी. जिसके बाद बाबर आज़म (151) और इफ़्तिकार अहमद (109 नाबाद) के शतकों की बदौलत टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 342 रन बनाए. नेपाल की तरफ़ से सर्वाधिक 2 विकेट सोमपाल कामी ने लिए.
इसके जवाब में 343 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 23.4 ओवरों में 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. नेपाल की ओर से सर्वाधिक 28 रन सोमपाल कामी ने बनाए. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट शादाब ख़ान ने लिए.
एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक हो रहा है. इनमें से कुछ मुकाबले पाकिस्तान तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में मुकाबला होना है.