रायपुर के कोटा स्टेडियम मे 12 दिसंबर से खेलो इंडिया के तहत अस्मिता रग्बी लीग का आयोजन होगा। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-18 और सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी।
रायपुर के कोटा स्टेडियम में खेलो इंडिया रग्बी इंडिया और छत्तीसगढ़ रग्बी एसोसिएशन की तरफ से अस्मिता रग्बी लीग 12 दिसंबर से शुरू होने जा रहा दो दिवसीय प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग की महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगी। तीन वर्गों में आठ-आठ टीमों से अधिक टीमे इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगी । प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-18 और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी खेलेंगे। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों के खिलाड़ी स्कूल कालेज और जिला एसोसिएशन की टीम शिरकत करेगी।
छत्तीसगढ़ रग्बी संघ के सचिव अयाज अहमद खान ने बताया कि पहले स्थान पर आने वाली टीम को 50 हजार, दूसरे स्थान की टीम को 30 हजार और तीसरे स्थान की टीम को 20 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। निरीक्षण करने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, खेलो इंडिया और रग्बी इंडिया के अधिकारी आएंगे।
अस्मिता रग्बी लीग के आयोजन रग्बी इंडिया विकास चौरसिया और अमित मौर्या आपरेशन हेड ने जानकारी देते हुए कहा
अस्मिता रग्बी लीग, खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित होने वाला एक टूर्नामेंट है. इसका आयोजन खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है. इस लीग के ज़रिए, महिलाओं को खेलों में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
अस्मिता रग्बी लीग पूरे देश में आयोजित की जा रहा है.
इसमें अंडर-15, अंडर-18, और सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ियां भाग ले रही हैं.
इस लीग में विजेताओं को भारतीय खेल प्राधिकरण से पुरस्कार राशि दी जाती है.
इस लीग का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय समर्थित करता है.
इस लीग का मकसद, महिलाओं को खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें प्रतिस्पर्धा करने का मौका देना है.
इस लीग के ज़रिए, देश भर की युवा महिलाओं और लड़कियों के लिए रग्बी में भाग लेने की सुविधाएं बढ़ाई जाती हैं.
इस लीग के ज़रिए, विभिन्न आयु वर्गों की प्रतिभाओं की पहचान की जाती है.
इस लीग के ज़रिए, सभी आयु वर्गों की महिला रग्बी खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलता है.