प्रदेशभर के लाखों सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। वे अपनी मांगों को लेकर क्रमिक हड़ताल कर रहे प्रदेशभर के सहायक शिक्षक 21 मार्च को जेडी ऑफिस का घेराव करेंगे। सहायक शिक्षक आज मानेद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर में प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर किया जा रहा है। अलग-अलग दिन अलग-अलग जिलों में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का मुद्दा अभी तक बना हुआ है। सरकार द्वारा बार-बार आश्वाशन के बाद भी आज तक उसका निराकरण नहीं हुआ है और न ही वेतन विसंगति का निराकरण करने हेतु गठित समिति का कोई रिपोर्ट आया है।
वेतन विसंगति निराकरण नहीं होने से एक बार फिर प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक आंदोलन की राह पर जाने की तैयारी में गई। सरकार के ध्यानाकर्षण में लाने हेतु 21 मार्च को एकदिवसीय जोरदार आंदोलन करने का ऐलान हो चूका है।