पाकिस्तान में आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले बलूचिस्तान प्रांत में प्रत्याशियों के दफ़्तरों के बाहर दो बम धमाके हुए. इनमें कम से कम 28 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
पहले धमाके में 18 लोगों की मौत हुई. ये धमाका क्वेटा के पिशिन ज़िले में हुआ था.
दूसरा धमाका क़िला सैफुल्लाह में हुआ जिसमें नौ लोगों की मौत हुई.
पुलिस अभी भी इन दोनों धमाकों की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.
संसाधनों से भरपूर बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत है. यहां हिंसा का लंबा इतिहास रहा है.
हालांकि, किसी गुट ने अभी तक पिशिन के निर्दलीय प्रत्याशी के दफ्तर के बाहर हुए धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में 25 लोग घायल भी हुए हैं.
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में धमाके की वजह से पास में खड़ी कार और मोटरबाइकों के टुकड़े होते देखे जा सकते हैं. अधिकारियों ने मिडिया को बताया कि धमाके के समय चुनाव प्रत्याशी अपने पोलिंग एजेंट से मिल रहे थे.