उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की शनिवार रात पुलिस की मौजूदगी में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
ये हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल चेक-अप के लिए काल्विन अस्पताल ले जा रही थी.
रविवार को अतीक़ अहमद और अशरफ़ अहमद के शवों को पोस्टमार्टम के बाद प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में पुलिस के कड़े पहरे में दफ़नाया गया.
टीवी कैमरे में कैद इस हत्याकांड के बाद सियासी घमासान तेज़ हो गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं जबकि विपक्ष के कई नेताओं ने संविधान के पालन में लापरवाही बरतने पर यूपी सरकार पर निशाना साधा है.