अतीक अहमद के काफिले ने राजस्थान से शिवपुरी जिले की सीमा में सुबह लगभग 6:30 बजे प्रवेश किया। तेन्दुआ थाना अन्तर्गत आने वाले नैशनल हाई-वे पर मोड़ के पास सुबह 7:09 बजे काफिले में शामिल सभी वाहन रुके और यहां लघुशंका करने अतीक अहमद भी उतरा। इसी दौरान मौजूद प्रेस को बोला- ‘अब काहे का डर।’उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को 28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है।
उमेश पाल की मां बोली अतीक की मौत से मेरे मन को मिलेगा सुकून
उमेश पाल की मां ने कहा कि वैसे तो कोर्ट का फैसला हमे मंजूर है लेकिन मेरा सवाल सीएम योगी और पुलिस से है कि इसकी की मौत से मेरे मन को सुकून मिलेगा। उमेश पाल अपहरण कांड में मां ने बताया कि ये जेल के अंदर से ही सब कुछ करता है। मेरे बेटे को इसने बहुत प्रताड़ित किया। करंट लगाया। खाना भी नहीं दिया।