तुर्की की राजधानी अंकारा के पास सरकारी विमानन कंपनी के मुख्यालय के बाहर हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 अन्य लोग घायल हुए हैं.
चौथी मौत की पुष्टि करते हुए तुर्की के गृह मंत्री ने कहा कि मौतों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है.
इससे पहले तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा था कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था, “अंकारा के पास हमला हुआ है और दो आतंकवादियों को मार दिया गया है.”
उन्होंने कहा था, “दुर्भाग्य से हमले में तीन लोग शहीद हुए हैं, जबकि 14 लोग घायल हैं.”