यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने अचानक रद्द की ये ट्रेनें

यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने अचानक रद्द की ये ट्रेनें

बिलासपुर-कटनी रेल ट्रैक पर आज सुबह हुए मालगाड़ी हादसे के चलते पश्चिम मध्य रेलवे की भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई है… लिहाजा रेल प्रशासन ने जहां कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए हैं। आज सुबह सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के चलते इस मार्ग पर अप, डाउन और मिडिल तीनों लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने यहां 9 ट्रेनों को रद्द किया है, 5 ट्रेनें आंशिक रद्द की गईं हैं और 6 ट्रेनों को रुट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है।

गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर–अम्बिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।

Chhattisgarh