ऑस्ट्रेलिया के 469 रन, भारत की स्थिति ख़राब, आधी टीम आउट

ऑस्ट्रेलिया के 469 रन, भारत की स्थिति ख़राब, आधी टीम आउट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में भारतीय टीम की स्थिति ख़राब है. आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन है. फिलहाल अजिंक्य रहाणे (नाबाद 29 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत (नाबाद 5 रन) क्रीज पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारतीय टीम अभी 318 रन से पीछे है और उस पर फॉलोऑन का ख़तरा बना हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़ लिए थे.

छठे ओवर में रोहित शर्मा 15 रन बना कर एलबीडब्ल्यू आउट हुए तो अगले ही ओवर में शुभमन गिल भी केवल 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारा केवल 14 रन पर बोल्ड आउट हुए तो विराट कोहली भी 14 रन ही बना सके.

इसके बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बीच पांचवे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई. जडेजा ने 48 रनों का योगदान दिया और पांचवे बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुए.

Sports