पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया. अब इस जीत पर बाबर आज़म और शाहीन शाह अफ़रीदी ने प्रतिक्रिया दी है.
सिरीज़ का पहला मुक़ाबला इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों के बड़े अंतर से जीता था.
दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म और शाहीन शाह अफ़रीदी के बग़ैर उतरी थी.
दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले मुक़ाबले में फीका रहा.
बाबर आज़म ने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में केवल पाँच रन बनाए थे. वहीं शाहीन शाह अफ़रीदी ने महज़ एक विकेट लिया था.
पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आज़म ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “शाबाश टीम, शानदार जीत. टीम के प्रयासों और जज़्बे पर गर्व है.”
वहीं शाहीन शाह अफ़रीदी ने जीत के बाद लिखा, “घर में शानदार जीत! मुबारक हो पाकिस्तान. नोमान अली और साजिद ख़ान अद्भुत थे. साथ ही कामरान ग़ुलाम के लिए सपनों सरीखा डेब्यू रहा. सलमान अली आग़ा का बड़ा योगदान भी था. ऐसे ही खेलते रहें. इंशाअल्लाह!”
पाकिस्तान ने 11 टेस्ट मैचों के बाद घरेलू मैदान पर जीत दर्ज की है.