पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सिरीज में इंग्लैंड से पहले मैच में मिली क़रारी हार के बाद पाकिस्तान ने टेस्ट टीम में कई बदलाव किए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सरफ़राज़ अहमद को बाहर कर दिया है.
मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
इस मैच की पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान की टीम हार गई है. बाबर आज़म इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. उन्होंने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी सिर्फ़ पाँच रन बनाए थे.
दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम में किए गए बदलाव इस तरह हैं-
शान मसूद (कप्तान), सौद शकील (उप कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक़, हसीबुल्लाह (विकेट कीपर), कामरान ग़ुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हम्जा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नोमान अली, सैम आयुब, साजिद खान, सलमान अली आगा और ज़ाहिद महमूद.