थाईलैंड में पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बैंकॉक के एक लक्ज़री होटल के कमरे में छह लोगों की मौत सायनाइड (एक तरह का ज़हर) मिले पेय पदार्थ की वजह से हुई.
पुलिस को शक है कि चाय की प्यालियों में ज़हर, मरने वालों में से ही किसी एक व्यक्ति ने मिलाया होगा. पुलिस का कहना है कि ज़हर मिलाने वाला शख़्स कर्ज़े से परेशान था.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के ग्रैंड हयात इरावन होटल के कर्मचारियों ने मंगलवार देर रात छह लोगों को मृत पाया था. जांचकर्ताओं का मानना है कि उनकी मौत 24 घंटे पहले हुई थी.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतक छह लोगों में से दो लोगों ने, निवेश करने के लिए एक अन्य मृतक को लाखों डॉलर्स उधार दिए थे.