बाइडन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को अपनी घरेलू नीति का सलाहकार बनाया

बाइडन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को अपनी घरेलू नीति का सलाहकार बनाया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को अपनी घरेलू नीति का सलाहकार बनाया है.

टंडन बाइडन को घरेलू नीति बनाने और उन्हें लागू करने में मदद करेंगी. टंडन बाइडन की घरेलू नीति सलाहकार सुजेन राइस की जगह लेंगी.

बाइडन ने उनकी नियुक्ति का एलान करते हुए कहा, ”मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि टंडन मेरी घरेलू नीतियों को आगे बढ़ाने और उन्हें लागू करने में मदद करती रहेंगी.

इनमें इकोनॉमिक मोबिलिटी से लेकर सभी नस्लों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं, आप्रवास और शिक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल हैं.

बाइडन ने कहा, ”टंडन अमेरिकी इतिहास में व्हाइट हाउस की तीन अहम नीतियों को लागू करने वाली पहली भारतीय अमेरिकी होंगी.”

टंडन फिलहाल बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार और स्टाफ सेक्रेट्री के तौर पर काम कर रही हैं.

International