छत्तीसगढ़ में ट्रक धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा: दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में ट्रक धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा: दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना खमतराई पुलिस ने दो करोड़ रुपये की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेश यदु को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने दिगर राज्यों से चोरी हुए 12 ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर छत्तीसगढ़ में उन्हें बेच दिया था। मामले में थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 355/2023 धारा 420, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।

क्या है पूरा मामला
प्रार्थी जगदीश प्रसाद सिंघानिया, निवासी गांधी चौक तिल्दा नेवरा, रायपुर ने वर्ष 2022 में थाना खमतराई में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी राजेश यदु, जो ड्राइवर के रूप में काम करता था और पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री करता था, उसने अपने अन्य साथियों मीठू कुमार, धनेश्वर चौधरी, मृणाल सिंह और अन्य के साथ मिलकर पुराने ट्रक बेचने का सौदा किया।

प्रत्येक ट्रक की कीमत 16.5 लाख से 18 लाख रुपये तक बताई गई और कुल 12 ट्रकों के लिए प्रार्थी से करीब 2 करोड़ 8 लाख रुपये लिए गए। ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें छत्तीसगढ़ में वैध दर्शाते हुए विक्रय किया गया था।

जप्ती और कार्रवाई
जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित द्वारा प्रस्तुत किए गए बिक्री दस्तावेजों को जब्त किया। खमतराई पुलिस ने 7 ट्रकों को रायपुर से तथा थाना मुजफ्फरपुर (बिहार) पुलिस ने 5 ट्रकों को अन्यत्र स्थानों से जब्त किया। बिहार पुलिस द्वारा पहले से दर्ज चोरी के मामलों में इन ट्रकों को मुजफ्फरपुर ले जाया गया।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
लगातार दो वर्षों की तलाश के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश यदु (उम्र 44 वर्ष), निवासी आजाद मार्केट, अंगूरी बार के पीछे, रिसाली, थाना नेवई, जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।

Uncategorized