राजधानी रायपुर के चर्चित श्री शिवम चोरी कांड में बड़ा खुलासा, शो-रूम का कर्मचारी भी था साजिश में शामिल, चार गिरफ्तार

राजधानी रायपुर के चर्चित श्री शिवम चोरी कांड में बड़ा खुलासा, शो-रूम का कर्मचारी भी था साजिश में शामिल, चार गिरफ्तार

राजधानी के पंडरी इलाके के कपड़ा शोरूम “श्री शिवम” में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी खुद शोरूम में काम करता था। CCTV फुटेज और गहन जांच के आधार पर इस साजिश का पर्दाफाश किया गया है। आरोपी लगभग 30 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने इस संगठित और सुनियोजित वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस चोरी की साजिश में शोरूम का एक कर्मचारी भी शामिल था, जिसने अंदर की पूरी जानकारी चोरों को दी।शुरुआत में जब चोरी की घटना सामने आई थी, तो यह महज एक सामान्य चोरी लग रही थी।

लेकिन जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज को खंगाला, पूरे मामले की परतें खुलती चली गईं। फुटेज में चार लोगों को शोरूम के आसपास घूमते और शटर के पास संदिग्ध गतिविधियों में देखा गया। पुलिस को शक हुआ कि यह वारदात किसी अंदरूनी व्यक्ति की मदद से की गई है।

इसके बाद पुलिस ने शोरूम स्टाफ से पूछताछ की और एक कर्मचारी की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई थी। उन्होंने पहले शोरूम और उसके आसपास की पूरी रेकी की, फिर एक तय रात को मौका देखकर शोरूम में घुसकर लगभग 30 लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और पंडरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। पुलिस इस पूरे मामले का औपचारिक खुलासा किया, जिसमें अन्य जानकारियों के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराओं और बरामद सामान की जानकारी भी साझा की।

इस घटना ने शोरूम मालिकों और व्यापारियों के बीच चिंता की लहर दौड़ा दी है, खासतौर पर जब अंदरूनी कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आती है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस गैंग ने पहले भी ऐसी कोई वारदात को अंजाम दिया है क्या।

Chhattisgarh