देश में इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधि तेज है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. एक दिवसीय प्रवास पर पूर्व डिप्टी सीएम पत्थलगांव पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि “पारिवारिक एवं स्वास्थ्यगत कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा. लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की आधी सीटें जीतने की संभावना है”.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) दोबारा सत्ता में आने का ख्वाब देख रही थी, लेकिन भाजपा के चतुराई भरे चुनाई मैनेजमेंट के आगे पार्टी धराशायी हो गई. हालात इतने बुरे हो गए कि उपमुख्यमंत्री सीएस सिंह देव (TS Singhdev) तक अपनी सीट नहीं बचा पाए. इस के साथ ही सत्तधारी कांग्रेस पार्टी 68 सीटों से 35 सीटों पर आकर सिमट गई. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के वोट प्रतिशत में कोई खास गिरावट नहीं आई थी. ऐसे में पार्टी लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कह रही है. हालांकि, इस बीच दिग्गज कांग्रेसी नेता टीएस सिंह देव ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव रविवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के निवास पर पहुंचे थे. इस दौरान टीएस सिंह देव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है, कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर काम कर रहे है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने साफतौर पर कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि लोकसभा में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की आधा से ज्यादा सीटें जितने की अच्छी संभावना है. लेकिन सभी सीटें जीतने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि बस्तर कांग्रेस के पास है. वहीं, विधानसभा में भी कांग्रेस की मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य गत कारणों से वर्तमान में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा।