2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रमुख विपक्षी दल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए बड़ी राजनीतिक जंग की तैयारी शुरू कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इसी प्रयास में अड़े हुए हैं।
कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के चलते आने वाले दिनों में ‘कांग्रेस की तरह’ राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएगी। जाति जनगणना पर जोर देते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा होगा।