नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और भगवंत मान को सौ करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है.
यह जानकारी प्रवेश वर्मा के वकील विवेक गर्ग ने दी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विवेक गर्ग ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को मानहानि का सौ करोड़ रुपए का एक लीगल नोटिस भेजा गया है. क्योंकि, उन्होंने झूठ बोला और प्रवेश वर्मा को ‘मिस कोट’ किया. ऐसा करके प्रवेश वर्मा की मानहानि की गई.”
उन्होंने कहा, “हमने उनको 48 घंटे का समय दिया है. वो माफ़ी मांगे और सौ करोड़ रुपए का हर्जाना भरे, अन्यथा उनके ख़िलाफ़ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.हर्जाने के तौर पर मिलने वाली राशि का इस्तेमाल इलाक़े की जनता के कल्याण के लिए किया जाएगा.”
वकील गर्ग ने कहा, “प्रवेश वर्मा ने कहा था कि केजरीवाल और भगवंत मान, पंजाब सरकार की गाड़ियों और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो कि ग़ैर-क़ानूनी है. और उस दुरुपयोग के ख़िलाफ़ हम कई शिकायतें चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में कर चुके हैं.”
उन्होंने कहा, “भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल क़ानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को या तो माफ़ी मांगे और हर्जाना भरे या फिर क़ानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे.”