बीजेपी नेता शहनवाज़ हुसैन हार्ट अटैक के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती

बीजेपी नेता शहनवाज़ हुसैन हार्ट अटैक के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज़ हुसैन की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

शहनवाज़ हुसैन हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे.

सामाचर एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उन्हें दिल का हल्का दौरा भी पड़ा था.

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि शाहनवाज हुसैन की एंजियोप्लास्टी की गई है। फिलहाल वे ICU में हैं, जल्द ही उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

बीजेपी MLA आशीष शेलार के घर हार्ट अटैक आया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहनवाज हुसैन मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और बांद्रा के विधायक आशीष शेलार के घर पर मौजूद थे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हुसैन को इससे पहले अगस्त में स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तब डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

शाहनवाज का भाषण सुन प्रभावित हुए थे अटल बिहारी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1997 में एक कार्यक्रम में शाहनवाज हुसैन को बोलते सुना था। तब उन्होंने कहा था कि यह लड़का बहुत अच्छा बोलता है। इसे पार्लियामेंट में भेजा जाए तो बड़े-बड़ों की छुट्टी कर देगा।

उसके बाद शहनवाज़ हुसैन की एंजियोप्लास्टी की गई है.

National