बीजेपी का दिल्ली चुनाव के लिए ‘संकल्प पत्र’ जारी, महिलाओं को 2500 देने का वादा

बीजेपी का दिल्ली चुनाव के लिए ‘संकल्प पत्र’ जारी, महिलाओं को 2500 देने का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ कहती है.

बीजेपी ने घोषणापत्र का पहला भाग जारी किया है. इस ‘संकल्प पत्र’ में कई घोषणाएं की गई हैं.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं बीजेपी की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी.

बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक़

सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली, दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे.
10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा
60 से 70 वर्ष के बुज़ुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा
70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 कर दिया जाएगा.
दिल्ली में अटल कैंटीन के माध्यम से सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाएगा.

National