आरंग। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओ को रोजगार व 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता की बात कही थी, जिसके अनुसार अब तक पूरे 48 महीनों की राशि एक लाख बीस हजार साथ मे दी जाने की मांग तथा नगर पालिका के अंर्तगत केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से प्रमुख प्रधानमंत्री आवास में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए किश्त जारी में विलंब करने से अधिकतर हितग्राही छत विहीन हो चुके है तथा बहुतो को निर्माण हेतु बाहर से कर्ज लेना पड़ रहा है , तथा बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जो आवास की राह तांक रहे जो पात्रता श्रेणी में तो है लेकिन पक्षपात के कारण उनका सूची में ही नाम नही आ रहा साथ ही भांडदेवल मंदिर के आस पास व नगर के तालाब किनारों के आवास निर्माण पर रुकावट संबंध में भाजयूमो जिला महामंत्री सुशील जलक्षत्री ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराते हुए, कड़े शब्दों में तत्काल व्यवस्था में सुधार लाने व वंचित गरीब हितग्राहियो के आवास संबंधी समस्यों का तत्काल निराकरण करने की बात कही, अन्यथा युवा मोर्चा सभी हितग्राहियो को साथ मे लेकर मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विरोध करने सहित पालिका का घेराव करने बाध्य होगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी, ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश साहु, भाजयूमो से प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य संजय जलक्षत्री, कार्यसमिति सदस्य खिलेश धुरंधर, जिला मिडिया सहप्रभारी अविनाश विक्की साहू, जिला कार्यालय प्रभारी तुषार भार्गव, मंडल अध्यक्ष रितेश साहू, आलोक गुप्ता ,नेमकुमार साहू, खूबचंद साहू, टेकचंद लोधी, वेद चंद्राकर , पुरणेंद्र मिर्धा , सतीश सोनकर , श्रीकांत बंजारे राहुल प्रजापति, सूरज साहू, सतीश जलक्षत्री, राकेश सोनकर, उपस्थित रहे।