एलन मस्क के फ़रमान के बाद ट्विटर के अनपेड अकाउंट्स से हटे ब्लू टिक

एलन मस्क के फ़रमान के बाद ट्विटर के अनपेड अकाउंट्स से हटे ब्लू टिक

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. गुरुवार रात जैसे ही 12 बजे, वैसे ही लीगेसी वेर‍िफाइड अकाउंट्स ब्लू टिक हट गए.

भारत समेत दुनिया के तमाम देशों के नेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों, सिंगर और सेलिब्रिटीज के अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटने लगे. एक सप्ताह पहले ही ट्व‍िटर के माल‍िक एलन मस्क ने ब्‍लू ट‍िक हटाने का ऐलान कर दिया था.

मस्क ने 12 अप्रैल को कहा था कि 20 अप्रैल से ब्लू टिक हटने लगेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर लोगों को ब्लू टिक लेना है, तो उन्हें ‘ट्विटर ब्लू’ का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. यानी मासिक शुल्क देने पर ही यूजर्स का ब्लू टिक जारी रहेगा

National