बैंकॉक के एक होटल से छह लोगों के शव बरामद, क्या है मामला

बैंकॉक के एक होटल से छह लोगों के शव बरामद, क्या है मामला

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक आलीशन होटल के कमरे में वियतनामी मूल के कम से कम छह लोग मृत पाए गए हैं.

सरकार के मुताबिक़, इन मृतकों में कुछ लोग वियतनामी-अमेरिकी थे. शुरू में स्थानीय मीडिया की ख़बरों में ऐसा कहा जा रहा था कि पांच सितारा ग्रैंड हयात इरावन बैंकॉक में गोलीबारी हुई थी, लेकिन पुलिस ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया और कहा कि गोलीबारी का कोई सबूत नहीं मिला है.

हालांकि अब पुलिस का कहना है कि हो सकता है इन लोगों को ज़हर दिया गया हो. लेकिन ज़हर देने वाली बात की भी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री, श्रेथा थाविसिन ने भी घटनास्थल का दौरा किया और उन्होंने मौतों की जांच के आदेश दे दिये हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे नहीं चाहते कि इस घटना से देश की छवि प्रभावित हो और उनके पर्यटन पर कोई असर पड़े.

उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि मृतकों को मरे हुए 24 घंटे हो चुके थे. यह पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम जांच की जाएगी कि क्या उन्होंने कुछ खाया था

International