बोइंग ने किया छंटनी का फ़ैसला, 17 हज़ार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

बोइंग ने किया छंटनी का फ़ैसला, 17 हज़ार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

हवाई जहाज़ बनाने वाली कंपनी बोइंग ने अपने 10 फ़ीसदी कर्मचारियों की छंटनी का फ़ैसला किया है.

कंपनी के इस फ़ैसले से लगभग 17 हज़ार कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. बोइंग के इस फ़ैसले से उसके उत्पादन में भी देरी होगी.

दरअसल कंपनी फ़िलहाल व्यापार से जुड़ी कई सारी समस्याओं का सामना कर रही है. बोइंग के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव केली ऑर्टबर्ग ने कर्मचारियों को एक ईमेल के ज़रिए कहा है कि एग्ज़ीक्यूटिव, मैनेजर्स और कर्मचारी सभी की नौकरियां ख़तरे में है.

बोइंग ने अपने हथियार और सैन्य उपकरण बनाने वाले व्यापार में भी घाटे की चेतावनी दी है. साथ ही कंपनी ने अपने नए जहाज़ 777एक्स की डिलिवरी तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया है.

बोइंग को कर्मचारियों की हड़ताल और अपने विमानों की क्वॉलिटी से जुड़ी समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है.

कंपनी के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्टबर्ग ने अपने ईमेल में यह भी कहा है कि आने वाले महीनों में कंपनी कर्मचारियों की छंटनी को जारी रखेगी.

National