बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: 369 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: 369 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी समाप्त हो गई है.

चौथे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बात ही भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए थे.

भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाते हए 114 रन बनाए.

भारतीय टीम की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका.

ख़बर लिखे जाने तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुक़सान पर 39 रन बना लिए थे और भारत के ख़िलाफ़ 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

Sports