छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) विधान चुनाव के लिए नव मतदाता संपर्क अभियान कार्यक्रम तेज कर दिया है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के मुताबिक 15 अगस्त तक हर नए मतदाता तक पहुंचने का लक्ष्य है। भाजयुमो प्रदेश के कालेजों, हास्टल से लेकर बूथ स्तर पर अभियान चला रहा है।
वहीं कांग्रेस के युवा विंग एनएसयूआइ, प्रदेश युवा कांग्रेस ने मोर्चा संभाल रखा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं युवाओं से संवाद कर रहे हैं। रायपुर के बाद मंगलवार को बिलासपुर और चार अगस्त को दुर्ग में मुख्यमंत्री युवाओं से सीधे रूबरू होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद बस्तर और सरगुजा में भी मुख्यमंत्री बघेल युवाओं से सीधे संवाद करके युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में युवा वोटरों की 46.96 लाख यानी प्रदेश के कुल मतदाताओं में इस वर्ग की 23 प्रतिशत जनसंख्या है। इसमें 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 4.10 लाख है। जाहिर है कि युवा वोटरों का इस विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका रहेगी।